जान से मारने के धमकी और पार्टी में प्रवेश करने के धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने अनजान, आदमी के खिलाफ धारा 507 के तहत केस दर्ज किया है। नेवई पुलिस ने बताया कि स्टेशन मरोदा थाना नेवई के रहने वाले संजीत विश्वकर्मा को अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सअप काँल करके व मैसेज कर जान से मारने की धमकी गाली गलोज करने का शिकायत या फ़रियाद,किया है। अनजान, आदमी आरोपी ने पीडित को आम आदमी पार्टी छोड भाजपा में प्रवेश करने की बात कही है।