दुर्ग भाजापा आर्थिक प्रकोष्ठ और चेंबर आॅफ कामर्स द्वारा 28 अप्रैल को जिले के व्यापारियो को सम्मानित किया जाएगा। आनंद रिसोर्ट में दुर्ग और ग्रामीण विधानसभा इलाके के व्यापारियो के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सांसद और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल प्रमुख रुप सें मौजूद रहेंगे। इसकी तैयारी को लेकर बैठक हुआ। प्रभारी शिव चंद्राकर ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। जहां अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम करने वाले भाइयो को सम्मानित किया जा रहा है।