Sat. Mar 15th, 2025

 

एस एन श्याम की रिपोर्ट


पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण की पूर्व संध्या पर राजधानी पटना में विगत रात जनता दल यूनाइटेड के नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई । उपर्युक्त काण्ड में जदयू नेता के साथ उसका एक साथी भी घायल है। जिसे चिकित्सार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। जदयू नेता सौरभ कुमार बताया गया है। सौरभ की हत्या की खबर मिलते ही सत्ताधारी दल के साथ ही बिहार के राजनीतिक गलियारे में सनसनी है। बताते हैं कि सौरभ पार्टी का युवा नेता रहा जिसकी पार्टी में अच्छी पकड़ बताई गई। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी करीबी बताया जाता रहा है।
पुनपुन थाना क्षेत्र के परसा बाजार निवासी सौरभ विगत रात्री पुनपुन में एक विवाह समारोह में शामिल होकर एक साथी के साथ लौटने के क्रम में लगभग 12: 30 मिनट पर वह भूढ़ाईचक गांव के पास पहुंचा, बाइक सवार कुछ लोगों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दिया। सौरभ के सिर में तीन दिन गोली लगी, जिससे सौरभ वहीं गिर पड़ा। उसका साथी मुनमुन भी गोली लगने से घायल हो गया। उन्हें कंकड़बाग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जदयू नेता की हत्या की खबर मिलते ही देर रात पटना पुलिस के बड़े हुक्मरान घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सौरभ की हत्या की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पहले तो सौरभ के शव को अपने कब्जे में ले लिया और एंबुलेंस में रखकर परसा पुनपुन सड़क को जामकर आगजनी और तोड़ फोड़ करने लगे। कई थाना की पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आक्रोशित लोगों पर नियंत्रण पाया जा सका। बताते हैं कि सौरभ पार्टी में नेतागिरी के साथ ही प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता रहा। हालाकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृत जदयू नेता यूं ही चर्चित नहीं, बल्कि अन्य पार्टियों में भी उसकी काफी पकड़ बताई गई। यही कारण है कि सौरभ की हत्या की खबर मिलते ही पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती भी देर रात सौरभ के घर पहुंची और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply