भारत के उज्जवल भविष्य के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक : विद्यार्थी परिषद 

बेतिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चम्पारण विभाग की बैठक नरकटियागंज में मंगलवार को सम्पन्न हुई। उपर्युक्त बैठक नरकटियागंज स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता एबीवीपी के विभाग प्रमुख सुजीत मिश्र ने किया। विभाग बैठक का शुभारंभ विवेकानंद और भारत माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस क्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सुजीत मिश्र ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मतदाता जागरुकता अभियान संचालित करते आ रही है l इसके पीछे दर्शन यह है कि हम किसी राजनीतिक दल के अनुगामी नहीं है, हम भारत के उज्जवल भविष्य के लिए जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर भारत की सर्वोच्च संप्रभुत्ता के लिए मतदान करें। भारत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। विश्व के बड़े-बड़े देश भारत की ओर आशा भरी निगाह से देख रहे हैं। उनके आशाओं पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है। बेतिया जिला संयोजक अभिजीत राय, बगहा जिला संयोजक राजा श्रॉफ व बेतिया जिला सह संयोजक धर्मेश गुप्ता ने कहा कि पश्चिम चम्पारण के कई गांव की महिलाएं इस बात की साक्षी है, उनके हाथ की मेहंदी मिटने से पहले उनकी मांग सुनी हो गई। ऐसे कृत्य को अंजाम देने वाले लोग जिला में अंतिम सांस गिन रहे हैं। वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, किंतु उन्हें यहाँ की धरती से समूल नष्ट करने का कार्य यहां के महान मतदाता करेंगे। चम्पारण को मिनी चंबल बनाने वाले लोगो को सत्ता से दूर, यहां कि महान जनता करेगी। इसलिए विद्यार्थी परिषद का यह अभियान आवश्यक है। इसके निमित्त सभी प्रखंडो मे मतदाता जागरुकता अभियान संचालित किया जाएगा। प्रदेश सह सोसल मीडिया संयोजक सुमित ब्याहुत ने कहा कि देश विगत 10 वर्ष में दोगुनी से अधिक आईआईटी, मेडिकल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय खोलने का कार्य किया है। तकनीकी क्षेत्र में आवश्यक है। इस अवसर पर दोनों जिला के आयाम की घोषणा की गई जिसमें बेतिया(एसएफएस) स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के रुप में सुशांत यादव बगहा मनीष सोनी, एसएफडी बेतिया मधुरंजन कुमार नाथ, बगहा अमित यादव, राष्ट्रीय कला मंच बगहा जैकी गुरौ, बेतिया निशांत मिश्र, सोसल मीडिया बेतिया विशाल दीक्षित बगहा दीपक गुप्ता, मीडिया बेतिया रोहित राय व सह मीडिया साक्षी वर्मा व बगहा खेलो भारत संयोजक केशव शरण पाण्डेय का घोषणा किया गया।मौके पर सुमंत तिवारी, शीतांशु दिब्याल, शैलेश कुशवाहा, कुमार मंगलम, राघवेंद्र, आदित्य मिश्र, आयुष कुमार, अभिषेक गुप्त, प्रियेश गौतम व सुमित ब्याहुत, आयुष आदित्य उपस्थित रहे।
Post Views: 183