बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जो कहते हैं वो करते हैं: अरुण यादव

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्त अरुण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वो करते हैं, जो काम नीतीश की सरकार जदयू – भाजपा की बिहार सरकार ने 17 वर्ष में नहीं कर सकी वह काम तेजस्वी यादव ने 17 महीनों की महागठबंधन सरकार में कर दिखाया।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, वहीं भाजपा-जदयू के कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। जिसके कारण लोगों का विश्वास भाजपा-जदयू से उठ गया है। श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की पलटी मार राजनीति और भाजपा की जुमले-झूठ और नफरत की राजनीति से परेशान जनता महागठबंधन के पक्ष में गोलबंद हो रही है। केंद्र सरकार को सत्ता से हटाने के लिए संकल्पित है। श्री यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से त्रस्त आम जन तेजस्वी यादव के जनसरोकार की राजनीति से प्रभावित हुई है। तेजस्वी यादव के प्रति जनता का अटूट विश्वास और भरोसा है। इसलिए बिहार तेजस्वीमय है, युवा तेजस्वी के वादों की गारंटी पर विश्वास करने लगे हैं। तेजस्वी की गारंटी के सामने मोदी की गारंटी बिहार में हास्यास्पद है। मोदी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की गारंटी दिया, वह भी जुमला साबित हुआ। बिहार की 40 में 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी। उपर्युक्त जानकारी अरुण कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद, बिहार ने दी ।
Post Views: 119