Fri. Jan 30th, 2026

मसीही समाज के लोगों नें बीते इतवार को हाथो में खजूर की डालियां लेकर प्रभु यीशु के येरुसलेम लौटने का विजयी जश्न पाम संडे के रुप में मनाया। प्रभु के जयकारे लगाते हुए रैली निकाल कर गिरजाघर में प्रवेश किया। रैली एसएबीएस आराधना निवास से शुरु होकर कैथोलिक चर्च पहुंचे यहां समाज के लोगो ने प्रभु यीशु का आराधना किया गिरजाघरो में विशेष धर्म विधिः का आयोजन हुआ।

Spread the love

Leave a Reply