Sun. Sep 14th, 2025

 

गांजा तस्करों में दो भारतीय व दो नेपाली, गांजा बरामदगी में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवान होंगें पुरस्कृत 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत सिकटा व कंगली थाना पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। इस क्रम में दो नेपाली और दो भारतीय नागरिक कुल चार तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। मादक पदार्थों की बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी पुलिस ने सीमावर्ती कंगली थाना के बंसतपुर गांव के पास किया है। तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में (नेपाल) परसा जिला के पोखरिया थाना के धोरे गांव निवासी सुरेन्द्र सहनी,पिता रामाश्रय सहनी व मो.रोज आलम,पिता स्व.भुट्टा मियां के अलावे पूर्वी चम्पारण के पलनवा थाना के भरवलिया गांव निवासी रामप्रवेश कुमार,पिता एकबाली साह तथा ग्राम-सिद्धपुर के रूपेश कुमार,पिता माधोलाल महतो बताए गए हैं। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिलते ही कंगली थानाध्यक्ष कफील अजहर व सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन के नेतृत्व में सयुंक्त रूप से टीम गठित की गई। टीम में सिकटा थाना के अमरजीत कुमार पाठक,कंगली थाने के प्रेम कुमार,हवलदार शिवबालिक यादव, जवान कपिल मुन्नी शर्मा व दिनेश सौरेन समेत कई जवान सदल-बल गुरूवार की रात्रि लगभग 23:25 बजे कंगली थाना के वंसतपुर गांव के पास आठ नंबर पुल के पास नाकाबंदी किया। इस दौरान अचानक सभी तस्कर सिर पर (मोटरी) पोटली लेकर पहुंचे, जहां रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में वाटरप्रूफ प्लास्टिक आठ पैकेट में कुल 41.742 किलो(मादक पदार्थ)गांजा जब्त किया गया। एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि गांजा बरामदगी में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारियों से अनुरोध किया जायेगा। कंगली थानाध्यक्ष कफील अजहर ने कंगली थाना काण्ड सं. 15/24 दिनांक- 29.03.2024 धारा- 8/20 (बी) (ii) (सी)/23(सी)/29 एनडीपीएस एक्ट अंकित किया गया। गिरफ्तार चारों तस्कर को न्यायालय को सौंप दिया है। जब्त गांजा का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य चार लाख सतरह हजार रूपए बताई गई है। पुलिस की छापामारी दल में पुअनि कफील अजहर थानाध्यक्ष, कंगली थाना, पुअनि राज रौशन थानाध्यक्ष, सिकटा थाना, पुअनि अमरजीत कुमार पाठक, सिकटा थाना, सअनि प्रेम कुमार, कंगली थाना, हवलदार शिवबालिक यादव, कंगली थाना, सिपाही 794 कपील मुनी शर्मा, कंगली थाना,  सिपाही 46 दिनेश सौरेन, कंगली थाना शामिल रहे। उपर्युक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक बेतिया कार्यालय से मीडिया को उपलब्ध कराई गई।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply