भिलाई कल्याण सेवा जनजागृति संगठन द्वारा शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहादय दिवस पर उन्हे नमन किया गया। पावर हाउस चौक में उनकी सुंदर सुखद, प्रतीक, मूर्ति, की सफाई कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में प्रवेश अध्यक्ष सुमन कुमार शील दीपक मिश्रा ने बताया कि तीनो शहीद के नाम पर दीप बैलून उड़ाकर स्मरण किया गया। मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी इस अवतार सिंह सुब्रत राँय निर्मल सिंह राजेश मौजूद थे।