भिलाई सीए ब्रांच द्वारा जीएसटी संबंध्सी एक स्टडी सर्किल का आयोजन किया गया। इस दौरान सीए चिनय सोलंकी मौजूद रहे। जिन्होने जीएसटी की विभिन्न जटिलताओ और समाधान संबंधी प्रमुख बिंन्दुओ एवं दस मिनट में एमएस एक्सेल के माध्यम सें जीएसटी के समाधान से उपस्थितजनों को अवगत कराया।मुख्य वक्ता सीए चिनय सोलंकी ने पावर क्वेरी का इस्तमाल कर जीएसटी संबंधी समस्याओ का निवारण आसानी से किया जा सकता है। इस संबंध में सावधानी बरतना बहुत जरुरी है। सीए ब्रांच के नवनियुक्त चेयरमेन सीए राहुल बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी के 2 बी और बुक्स में असंतुलन होने पर इस समस्या का समाधान होना बहुत जरुरी होता है। इस अवसर पर अंकेश सिन्हा सीए बी विश्वनाथ सीए नवनीत जैन आदि मौजूद थे।