सुपेला थाना के अंतर्गत होटल वल्स के कमरे में महाराष्ट्र के कारोबारी की फंदे पर लटके मिले लाश मृतक पिछले 20 दिनों से होटल में रुका था। शनिवार दोपहर जब गोविंद लंच के लिए कमरे सें नही निकला तो स्टाफ उसे बुलाने गया। काफी देर तक दरबाजा बजाया लेकिन दरबाजा नही खोला इससें होटल स्टाफ को किसी अनहोनी का शक हुआ। इस पर मास्टर की से कमरा खोला तो उसकी लाश फंदे से लटके मिले। पुलिस नें घटना के सूचना घर वाले को देकर लाश को पोस्टमाँडम के लिए भेज दिया। मृतक के पहचान गोविंद तायाप्पा पवार के नाम से उम्र करीब 40 साल सांगली महाराष्ट्र के रुप में हुआ है।
कर्जा अधिक होने के दबाव के कारण वे कदम उठाया
मृतक के घर वालो के मुताबिक मृतक गोविंद सेवन ई लाइफ हर्बल नाम की कंपनी चलाता था। परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटिया है। गोविंद बिजनेस के सिलसिले में अक्सर भिलाई आते थैं लेकिन कंपनी में घाटा होने के वजह सें उस पर काफी कर्जा चढ़ गया।