पिकअप औऱ बाईक की सीधी ने टक्कर में एक घायल
लौरिया : बगहा लौरिया मुख्य सड़क के चीनी मिल के पास मंगलवार को सुबह में पिकअप औऱ बाईक मे आमने- सामने टक्कर हो गया जिसमें बाईक पर सवार एक 48 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके से पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया है। राहगीरों के सहयोग से घायल व्यक्ति को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां पर चिकित्स ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए गवर्मेंट हास्पीटल बेतिया रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान बगहा एक प्रखंड के परसौनी कॉलोनी के निवासी मनोरंजन विश्वास के 48 वर्षीय पुत्र प्रेम नन्द विश्वास के रूप में हुई है।