Sun. Sep 14th, 2025
पुजारी की हत्या का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
जय नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
योगापट्टी: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नवलपुर थाना क्षेत्र के मंदिर के पुजारी की हत्या मामले में आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। नवलपुर में माई स्थान मंदिर परिसर में पुजारी की हत्या घंटा चोरी करने के विरोध को लेकर पुजारी की बेरहमी से पीट-पीटकर की गई। हत्या में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। सनद रहे कि एक सप्ताह पूर्व नवलपुर माई स्थान मंदिर में योगापट्टी थाना क्षेत्र के कोईरगांवा गांव निवासी बुजुर्ग गिदर यादव 60 वर्ष नवलपुर माई स्थान मंदिर में कई वर्षों से उपपुजारी के रूप में पूजा करते रहे। मंदिर में लगे पीतल के घंटा को अज्ञात चोर चोरी करने के दौरान जब पुजारी को घंटा की आवाज सुनाई पड़ी तो वे मंदिर गए और इसका विरोध करने लगे। नाराज होकर सभी चोर लाठी डंडे से उनकी जमकर पिटाई की। वे बुरी तरह से घायल हो गए। मंदिर के आसपास के लोगों ने जख्मी पुजारी को जीएमसीएच इलाज के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया, उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया गया है कि उनकी मौत बेतिया अस्पताल में पहुंचने से पहले रास्ते में हो गई। मामले में पुजारी के भाई कंचन यादव ने अज्ञात पर केस दर्ज कराया। अब तक बहुत समय बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं। पुलिस अभी तक हत्यारों को चिन्हित नहीं कर सकी। सभी हत्यारे पुलिस पकड़ से बाहर है। इसी से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि अब इस मंदिर की घटना से साधु संत भयभीत हो गए हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply