Sun. Sep 14th, 2025

किशनगंज : सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग किशनगंज के अध्यक्ष, विधान पार्षद एवं एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. दिलीप जायसवाल को भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री बिहार सरकार का दायित्व मिलने पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने अभिनन्दन स्वागत व सम्मान किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारा विद्या भारती परिवार बहुत बड़ा है, विश्व का सबसे बड़ा परिवार वाला गैर सरकारी शैक्षिक संगठन है। इस परिवार के सभी सदस्यों को कोटिश: धन्यवाद आभार।

इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह एवं 55 की संख्या में आचार्य बंधु भगिनी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति से उपाध्यक्ष द्वय नंदकिशोर पोद्दार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर दास, सदस्य हरिश्चंद्र मिश्र, डॉ मीना, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कुमारी गुड्डी, मालती, सुशांत गोप उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सबने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अध्यक्ष सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को सम्मानित किया।

अवधेश कुमार शर्मा की रपट

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply