भिलाई एसबीआई काँलोनी जुनवानी में अपने घर के पास टहल रही बुजुर्ग महिला को बाइक सवार बदमाश ने पता पूछने के बहाने रोका और उसके गले की चैन खीचकर फरार हो गया। स्मृति नगर चौकी पुलिस थाना ने धारा 256 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी के तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना 13 मार्च को शाम लगभग 7 बजे की बात हैं रामविलास नाम के व्यक्ति का पता पूछने लगा। इंकार करने के बाद वह जैसे ही आगें बढने लगी आरोपी युवक गले में पहनी करीब 14 ग्राम की सोने की चेन पर झपटा मारकर खीच लिया और वह से भाग गया।