Thu. Nov 6th, 2025

धोखाधडी मामले में फरार चल रहे आरोपी को कोलकाता पुलिस नें दुर्ग के सिकोला भाठा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कोलकाता में रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 41 लाख रुपए से ज्यादा रकम की ठगे थे। मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे ने बताया कि आरोपी विधाभूषण प्रसाद को रामनगर सिकोला भाठा से घेराबंदी कर के पकडा गया। उसके खिलाफ कोलकता में बगदाह थाने में पिछले साल 420,406,467,468,471 के केस दर्ज किया गया था। इसके बाद सें आरोपी भागा भागा फिरता था। इस बीच कोलकता पुलिस को सुराग मिला तो जिले में उसे पकडने पहुंच गई।

Spread the love

Leave a Reply