विधायक गजेन्द्र यादव के पहल से दुर्ग में इंडोर बैडमिंटल कोर्ट बनेगा। कैंपस के बेस में वुडन फ्लोर तीन कोर्ट के साथ 50 लोगो के लिए गैलेरी सेटिंग एरिया होगा जिसके लिए भूमिपूजन हुआ। इसी तरह कलेक्टेªट परिसर के शताब्दी गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने लैंडस्केप करने विधायक गजेन्द्र यादव ने भूमिपूजन किया रविशंकर स्टेडियम के पास दुर्ग में पहला इंडोर बैडमिुटन कोर्ट बनने जा रहा है। जिसके लिए विधायक गजेन्द्र यादव महापौर धीरज बाकलीवाल कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एसपी जीतेन्द्र शुक्ला ने सबेरे भूमिपून कर निर्माण एजेंसी को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने तथा गुणवत्ता को ध्यान में रखने निर्देश दिए।