दण्ड राशि वसूली से विद्यालय प्रबंधन की बढ़ी बेचैनी
परिवहन विभाग के निर्धारित मानदंड के विपरीत वाहन संचालन से नौनिहालों को खतरा
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला परिवहन विभाग की मोबाइल टीम ने गुरुवार को नरकटियागंज में स्कूल बसों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई किया।स्कूल बसों को रोककर उनके कागजात व मेंटनेंस की जांच की गई। नियम विरुद्ध स्कूल बस संचालन को लेकर और दण्ड राशि वसूली गई। गुरुवार को फ्लाई ओवर नरकटियागंज पर डीएवी स्कूल के लिए संचालित “जय मां काली बस” के कागजातों की जांच करते हुए संदीप कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर स्कूल में चलने वाली बसों की जांच की जा रह है। यह देखा जा रहा है कि विभाग के निर्धारित मानक के विरुद्ध बस संचालक वाहन संचालन कर रहे हैं। डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों को घर से विद्यालय पहुंचाने वाली बस किसी निर्धारित मानक पर खरी नही उतरी हैं।प्रदूषण, लाईसेन्स, परमिट भी चालक नहीं दिखा सके। उन्होंने कहा कि बस का नंबर नोट कर लिया गया है। जांच के बाद उपर्युक्त बस को दण्डित किया जाएगा। नरकटियागंज के अन्य स्कूल बसों की जांच भी की जाएगी। मोबाइल टीम की जांच से बस चालको में उहापोह की स्थिति बनी रही। परिवहन विभाग की टीम के हवाले से बताया गया है कि नरकटियागंज के अधिकांश स्कूल संचालक, मानक विहीन, मानदंड के विपरीत पुराने बसों में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को लाते व ले जाते हैं।