Thu. Feb 6th, 2025

कृषि अनुसंधान परिसर पटना में मसूर दाल पर पुनः प्रशिक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

पटना: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में मसूर दाल पर प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपर्युक्त कार्यक्रम में फतुआ, फुलवारी शरीफ से लगभग 30 किसान शामिल हुए। डॉ. ए. के. चौधरी प्रधान वैज्ञानिक-सह-परियोजना अन्वेषक ने मसूर की उन्नत किस्मों के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष फसल अनुसंधान ने कार्यक्रम में मसूर के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ ब्रजेन्द्र मणि उप निदेशक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए) पटना ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण किसानों के लिए बहुत ही लाभप्रद होते है। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम से किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा। डॉ गोविन्द मकराना ने मसूर की उन्नत उत्पादन तकनीको के बारें में किसानों को जानकारी दी। डॉ. ए. के. चौधरी के मार्गदर्शन में सभी किसानों ने संस्थान के मसूर प्रक्षेत्र का भ्रमण किया।

किसानों ने अपने अनुभव के आधार पर परियोजना में लगे मसूर के जीनोटाइप के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी।  पूरे कार्यक्रम के संचालन में डॉ. ए. के. चौधरी के साथ-साथ अभिषेक कुमार, प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं ए.एस. महापात्र, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। डॉ. ए. के. चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply