मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने थाना में शांति भंग करने की शिकायत किया
नरकटियागंज। अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज स्थित राम जानकी मंदिर पांडेय टोला की भूमि पर कतिपय तत्वों की गिद्ध दृष्टि पड़ गई है। मन्दिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ट्रस्ट के सदस्यों ने मंगलवार को शिकारपुर थाना में शिकायत किया है। जिसमें धीरज कुमार पांडेय समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। आवेदन में मंदिर ट्रस्ट के सदस्य रंजीत कुमार वर्मा, सत्येंद्र कुमार तिवारी, उमाशंकर प्रसाद, अखिलेश्वर पांडेय व नीरज चौधरी ने बताया है कि मंदिर की पांच कट्ठा जमीन मंदिर ट्रस्ट के शांतिपूर्ण दखल कब्जा में है। परन्तु आरोपियों ने उपर्युक्त भूमि पर जबरन कब्जा करने को धमकी दिया है। इससे पूर्व भी आरोपियों ने उपर्युक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करते हुए शांति भंग करने का प्रयास किया। इसकी सूचना तत्कालीन थानाध्यक्ष को मन्दिर के सदस्यों ने दी। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया है कि मंदिर की भूमि को लेकर कभी झगड़ा किया जा सकता है। शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामला की छानबीन की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 121