दूसरे की बाइक लेकर घर से रविवार की रात घर निकला किशोर, तेज़ रफ़्तार का बना शिकार
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस के शिकारपुर थाना अंतर्गत नरकटियागंज में बाइक की तेज रफ्तार ने एक किशोर को मौत की आगोश में पहुंचा दिया। घटना रविवार की देर रात की बताई गई है, बताया गया है कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की मुख्य शाखा के पास रविवार की रात लगभग 12:00 बजे चीनी मिल चौक निवासी मुन्ना प्रसाद जायसवाल का पुत्र आदर्श जायस वाल (16 वर्ष) बाइक ड्राइव करते हुए इलेक्ट्रिक पोल से टकराया, जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची शिकारपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रविवार की रात भाई से बुलेट गाड़ी की चाबी मांग किशोर ने थोड़ी दूर चलाने की बात कह बाइक लिया और ड्राइव को निकल गया। बाइक उसके बड़े भाई के दोस्त की बताई गई है, काफी देर तक नही लौटने पर उसके भाई ने खोजबीन प्रारम्भ किया। पुलिस ने सड़क दुर्घटना की बात परिजनों को बताया, जिसकी सूचना पर उसके परिजनों का बुरा हाल हो गया है।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि किशोर बुलेट बाइक लेकर राइड पर निकला, तेज़ रफ्तार के कारण बिजली के पोल से टकरा गया।सूचना पर पुलिस की गश्तीदल, उसे अस्पताल ले गई, किन्तु चिकित्सक ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के समक्ष सोमवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, तत्पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
Post Views: 81