पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद नरकटियागंज में तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने रविवार की रात कृषि बाजार रोड में एक बाइक को ठोकर मार दिया। उपर्युक्त दुर्घटना में एक किशोर बुरी तरह घायल हो गया। घायल किशोर सिसवा गांव निवासी रंजन कुमार (11 वर्ष) बताया गया है। घायल किशोर को उसके परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।