Thu. Feb 6th, 2025
महिलाओं ने शिकारपुर थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित नरकटियागंज अनुमंडलीय शहर भारत सेविंग फाईनेंस कंपनी से ऋण दिलाने के नाम पर कतिपय युवकों ने नरकटियागंज, देवीस्थान मोहल्ले की आधा दर्जन महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर ली है। इस मामले शिकारपुर थाना में महिलाओं ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। आरोप सही पाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं ने आवेदन में बताया है कि लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर गांव निवासी संजू श्रीवास्तव, मनीष कुमार, दीपक श्रीवास्तव व शुभम श्रीवास्तव उपर्युक्त ठगी प्रकरण में शामिल है। उन्होंने बताया हैं कि आरोपी लगभग दस वर्ष पूर्व देवीस्थान मुहल्ला में किराया के मकान में रहने आय, कुछ दिन बाद मुहल्ले के लोगों से जान पहचान होने पर आरोपी संजू श्रीवास्तव व उसके पति मनीष ने भारत सेविंग फाइनेन्स बैंक से समूह बनवा कर लोन दिलाने का भरोसा महिलाओं को दिया। आरोपियों के झांसे में आकर सभी महिलाएं लोन लेने को तैयार हो गई। आरोपियों ने करीब पंद्रह बीस महिलाओं का समूह बनावा दिया औऱ खाता में रुपए आने से पहले सभी महिलाओ से कर्ज के रुप में रुपए लेने प्रारम्भ कर दिया। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कर्ज के रुपए भरपाई कर दिये जाएंगे। धीरे धीरे आरोपियों ने समूह की महिलाओं से लगभग बीस से पच्चीस लाख रुपए कर्ज ले लिया, उसके बाद सभी फरार हो गए हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply