Thu. Feb 6th, 2025
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र के देवराज गांव में किशोरी को बुला बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता को अचेतावस्था में सरेह में छोड़ने के पश्चात होश में आने पर घर जाकर आपबीती अपने पिता व अपने परिवार के सदस्यों को बताया। इस सम्बंध में पीड़िता के पिता ने आरोपी शेख मेराज के 22 वर्षीय पुत्र अशरफ के घर वालों से शिकायत करने पर गाली गलौज कर घर से भागने तथा पीड़िता के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।घटना बीते आठ मार्च के देर रात की बताई गई है। इस सम्बंध में पीड़िता के पिता ने अशरफ तथा मेराज शेख तथा अफजल अली पर लौरिया थाना में आवेदन दिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के दुरभाष नंबर 9431822393 पर सम्पर्क करने पर कॉल रिसीव नहीं हो सका है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply