बेतिया : हरिनगर चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने गये, एक ट्रैक्टर चालक की मौत सोमवार को हो गई है । अमृत ट्रैक्टर चालक चनपटिया थानाक्षेत्र के चूहड़ी गाँव निवासी स्वर्गीय पूँदेव प्रसाद के पुत्र शिवशंकर प्रसाद(52) बताया गया है। घटना के पश्चात लोगों ने इलाज के लिये पी एच सी लाया । जहाँ चिकित्सक एम काज़िम ने चालक को मृत घोषित कर दिया । थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया की मृतक गन्ना लदे वाहन से उतरकर टोकन कटाने गया था । इसी दौरान उसकी तबियत ख़राब हो गई । मौक़े पर ही वह ज़मीन पर गिर गया और उसने वहीं दम तोड़ दी ।