Thu. Feb 6th, 2025
बेतिया : बेतिया पुलिस के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुजहां डोमटोली में 22 वर्षीय यूवक की हत्या कर शव सड़क के किनारे फेक देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की सास पूनम देवी ने बताया कि उनकी पुत्री मीरा देवी का विवाह एक वर्ष पूर्व सहोदरा थाना क्षेत्र के बलुआ धनौजी गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी नंदलाल राउत के पुत्र मनोज राउत से हुई। उन्हें कोई पुत्र नहीं होने के कारण उनके दामाद ससुराल में रहते थे। विगत रविवार की शाम उनके दामाद मनोज अपने फूआ के गोतनी का बेटा विजय के साथ योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगवा गांव में अपने फुआ के घर छठियार में  गया। सोमवार सुबह लगभग 4 बजे भोर में भैसुर शौच के लिए घर से निकले तो देखा कि बाईक सड़क के किनारे मिली और जब नजदीक जाने पर देखा कि दामाद मनोज सड़क के किनारे मृत अवस्था में मिले। शव को जब देखा गया तो गले पर, गला दबाने का निशान और उसके पैर और पीठ में काटा–फटा देखा गया। जिसकी सूचना श्रीनगर थाना की पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की पुलिस ने  शव को पोस्मार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज कर अग्रिम करवाई में जुट गई है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply