Wed. Feb 5th, 2025

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बिक्रम/पटना : नेहरू युवा केन्द्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में प्रखण्ड बिक्रम के BSF कैम्प पतूत में दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।
इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में धर्मेन्द्र कुमार मुखिया पतूत पंचायत, डॉ नकुल प्रसाद सिंह साहित्य हिन्दी प्रोफेसर रहे। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीबॉल एवं रिले दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें THE SUPER 30 CLASSES के बच्चों के साथ प्रखण्ड के युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिए। सभी विजेता एवं उपविजेता को सम्मानित अतिथिगण के द्वारा प्रमाण पत्र,मेडल एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र कुमार ने कहा की खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है, खेल से शारीरिक, मानसिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास होता है। डॉ नकुल प्रसाद सिंह ने बताया की युवाओं में खेलकूद से प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, भविष्य की संभावना अंकुरित होती है। एवं आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है अतः शिक्षा के साथ साथ खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड बिहटा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बब्लु कुमार के द्वारा किया गया इस मौके पर THE SUPER 30 CLASSES के निदेशक सुनील वर्मा,द ओशो कोचिंग सेंटर,बिहटा के निदेशक अविनाश कुमार सिंह, विजय कुमार, सुरेश ठाकुर, किशोर कुमार उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply