महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर व महिला पुलिस के डर से रुट बदलने को विवश हैं ट्रिपल लोडिंग बाइकर्स, वसूले जा रहे दण्ड राशि
ट्रिपल सीटिंग व ट्रैफिक रुल का करा रहे हैं अनुपालन: सुमन राज, महिला पुलिस
यातायात पुलिस की सक्रियता से अब नहीं रहता जाम : दिग्विजय पाल
APNI BAAT/Arvind Verma
खगड़िया। यातायात पुलिस की सख्ती और चौक चौराहे पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के कारण मनचले युवकों का मनोबल टूट रहा है। कारण है यातायात पुलिस द्वारा ट्रिपल लोडिंग कर रहे बाइक चालकों के नाम चालान काट कर आर्थिक दंड राशि की वसूली। जिला मुख्यालय के बेंजामिन चौक पर प्रति नियुक्त महिला दरोगा नीतू कुमारी एवं महिला पुलिस सुमन राज द्वारा ट्रिपल लोडिंग और बगैर हेलमेट चलने वाले से चालान काट कर एक तरफ़ सरकार के राजस्व में वृद्धि कर रही हैं तो दूसरी तरफ़ दोषी बाईक चालकों को आर्थिक दंड देते हुए हिदायत दी जा रही है।
महिला पुलिस सुमन राज ने कहा हमलोग बाईक सवार चालकों को यायायत नियमों का पालन करते हुए हमेशा बाएं की तरफ से चलने की नसीहत भी दे रहे हैं। मौक़े पर महिला दारोगा नीतू कुमारी ने कहा अब, अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया है। धीरे धीरे लोग जागरूक भी हो रहे हैं। आगे उन्होंने कहा ट्रिपल लोडिंग बाईक सवार से एक हज़ार रुपए और हेलमेट नहीं पहनने पर पांच सौ रुपए का चालान काट कर राशि की वसूली की जा रही है। स्थानीय पाल रेस्ट हाउस के प्रोपराइटर दिग्विजय पाल ने मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कहा जब से शहर में यातायात थाना की स्थापना हुई है तब से बेंजामिन चौक पर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों के कारण अनावश्यक रूप से जाम भी नहीं लगता है।
उन्होंने ज़िला वासियों से अपील किया कि भूलकर भी ट्रिपल लोडिंग कर बाईक नही चलावें वरना चालान के द्वारा आर्थिक दंड देने को रहें तैयार। आम यात्री एवं वाहन चालक यातायात पुलिस की सक्रियता को देख काफी खुश हैं।