Wed. Feb 5th, 2025

साठी के सिंहपुर कतरहा नदी के किनारे जमीन के गड्ढे से निकाला गया विवाहिता का शव, पुलिस मामले की कर रही जांच

बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में शुक्रवार की रात एक विवाहिता की हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से कतिपय तत्वों ने त्रिभुवान कतरहा नदी के किनारे शव को मिट्टी खोदकर गाड़ने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका की पहचान साठी थाना क्षेत्र के शिहपुर वार्ड नंबर11 निवासी मनकेश्वर पटेल की पत्नी रानी देवी (35) के रूप में हुई है। इस मामले में मृतिका रानी देवी के भाई पिंटू पटेल हरदिया उत्तरवारी टोला थाना मुफस्सिल बेतिया के द्वारा साठी थाने में आवेदन दिया गया है। जिसमें उसने लिखा है कि मेरी बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ लगभग 14 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के सिंहपुर वार्ड नंबर 11 निवासी मुरारी पटेल के पुत्र मंकेश्वर पटेल से हुई थी। जिससे मेरी बहन को तीन पुत्र अजीत कुमार (11), लकी कुमार (8), अभी कुमार (7) वर्ष के बच्चे हैं। इधर 6 महीना पहले मेरे बहनोई मंकेश्वर पटेल के द्वारा ससुराल से बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की गई थी। जिसे हम लोगों ने अपनी गरीबी के कारण असमर्थता जाहिर की थी। बुलेट मोटरसाइकिल के लिए मेरी बहन के साथ हमेशा मारपीट व प्रताड़ित किया जाता रहा।इधर शुक्रवार की रात सिंहपुर से किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि आपकी बहन को मारपीट कर हत्या कर दी गयी है। इसे हमारे लोग अफवाह समझा। परंतु बाद में घटना की जानकारी मिलने पर हम लोग वहां गए तो देखा कि घर में एक बूढी मां को छोड़कर सभी फरार है वही शव भी गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची साठी थाने की पुलिस भी अपने स्तर से काफी खोज बिन की। परंतु कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। गुप्त सूचना पर शनिवार को पुलिस के द्वारा शव को कतरहा एवं पंडई नदी के किनारे मिट्टी में दफन किया गया शव मिला। जिसे पुलिस के द्वारा मिट्टी खोदकर शव को बाहर निकलवाया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना से पर्दा उठ पाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि शिकायत के आलोक में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply