नरकटियागंज रेलवे जंक्शन का विकास पुनः प्रारम्भ, बढ़ेंगे रेलवे कर्मचारी वाशिंगपिट व कोचिंग कॉम्प्लेक्स की मिली स्वीकृति
नरकटियागंज वासियों विशेषकर व्यवसायियों में हर्ष, बढ़ेगा व्यवसाय
पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत भारतीय रेलवे का एकमात्र जंक्शन नरकटियागंज में पूर्व की भांति वाशिंगपिट निर्माण की स्वीकृति भारतीय रेल बोर्ड ने दे दी है।
सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार भारत सरकार रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के रेफरेंस 1/3090630/ 2024, क्रमांक 2024/एम(डब्ल्यू)/964/15पीटी.1 महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को प्रेषित पत्र पीआईएच-42 के अम्ब्रेला वर्क्स 2023-24 के अंतर्गत व्यक्तिगत कार्य के लिए अनुमोदन विषयक बोर्ड का पत्र क्रमांक 2023-बी-104 दिनांक 05.02.2024 (पीबी063/एनआर/2023-24) के अनुसार प्लान हेड 42 के अम्ब्रेला वर्क्स 2023-24 के अंतर्गत व्यक्तिगत कार्य के लिए बोर्ड (एम (टी एंड आरएस), एम (ओ एंड बीडी), एमएफ और सीआरबी) की स्वीकृति की सूचना दी गई है। जिसमें नरकटियागंज में वाशिंग पिट के साथ कोचिंग कॉम्पलेक्स की व्यवस्था की स्वीकृति मिल गई है। इससे सम्बंधित पत्र रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक मैक्. इंजी.एनएलआईएम और प्रोजेक्ट
शैलेन्द्र सिंह ने दिनांक 8 मार्च 2024 को निर्गत किया है। इस सूचना को रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया गया है।