नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएसएसएम (चीनी मिल) को गन्ना आपूर्ति कर घर लौटने के क्रम में एक ट्रैक्टर चालक से मारपीट कर लुटेरों ने 13 हजार रुपए नगद लूट लिया। इस बावत पीड़ित के हवाले से सूत्रों ने बताया है कि पूर्व के भूमि विवाद को लेकर ट्रैक्टर चालक के गांव वालों ने उपर्युक्त घटना को अंजाम दिया है। गौनाहा थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मुरली भरहवा गांव के शाहीद हुसैन ने शिकारपुर थाना में आवेदन किया है। जिसमें शाहीद ने मुरली भरहवा निवासी इमरान अंसारी, इरफान अंसारी के अतिरिक 2 अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाया है। आरोप है कि चीनी मिल से गन्ना आपूर्ति कर लौटने के दौरान हरदीटेढ़ा माई स्थान के पास आरोपियों ने ट्रैक्टर के आगे बाइक खड़ी कर दी और चालक को ट्रैक्टर से उतारकर मारपीट के दौरान उसके जेब से तेरह हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। उसने 112 मोबाइल टीम को जानकारी दी।किन्तु पुलिस के आने के पूर्व ही आरोपी भाग निकले। शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के हवाले से सूत्रों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के मामला की छानबीन की जा रही है। लूट मामला का उद्भेन शीघ्र कर लिया जाएगा।
Post Views: 69