देवराज पब्लिक इंग्लिश स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
मनमोहक प्रस्तुति पर अतिथि ताली बजाने को विवश
नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत देवराज पब्लिक इंग्लिश स्कूल के तीसरे वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस क्रम में प्रस्तुत झांकी को देखकर स्कूल में पहुंचे सभी अतिथि प्रसन्न हो गये। बता दे कि प्रखंड के लाकड़ सिसई पंचायत के सिकटा गांव के देवराज पब्लिक इंग्लिश स्कूल का शनिवार को तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक रश्मि वर्मा ने छात्र छात्राओं को समय से विद्यालय जाने और प्रतिदिन विद्यालय जाने की अपील की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से भी अपील किया कि सभी छात्र छात्राओं को नैतिक व व्यवहारिक शिक्षा भी दे। जिससे छात्र छात्राओं में अनुशासन के प्रति जागृति बढे ।दुसरे मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शम्भू तिवारी ने उपस्थित सभी अभिभावको से निवेदन किया कि बच्चों पर प्रतिदिन शाम में ध्यान दे ।बच्चे विद्यालय में छः घंटा ही रहते हैं शेष समय वे घर पर ही बिताते हैं। घर से मिले संस्कार का बच्चों पर विशेष प्रभाव पडता है। राज्य सरकार से पुरस्कृत सेवानिवृत शिक्षक म जहीर ने अपने कार्यकाल के अनुभव को छात्रों व शिक्षकों के बीच रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक म इस्कुल्लाह ने किया। कार्यक्रम का संचालन शगुफ्ता परवीन ने किया। प्राचार्य ई. अफरोज आलम ने गरीब तेज छात्र छात्राओं को किताब कलम देते हुए मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया। इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि आशुतोष मल्ल, पूर्व मुखिया ई अशरफ, सतेन्द्र पाण्डेय व सैकड़ों छात्र छात्राएं गणमान्य लोग व अभिभावक उपस्थित रहे।
Post Views: 71