Wed. Feb 5th, 2025

 

मझौलिया में सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर शनिवार को सुगर इंडस्ट्रीज परिसर में संरक्षा पदाधिकारी गोविंद कुमार चौधरी ने मॉक ड्रील का आयोजन कर सुरक्षा प्रहरियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि सावधानी बरतकर बहुत हद तक आगजनी पर काबू पाया जा सकता है। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जीएम इंजीनियरिंग के संतोष कुमार ने की। इस अवसर पर बारी बारी से सुरक्षा कर्मियों नेअग्निशमन से आग बुझाने का गुर सीखा।लैब इंचार्य प्रमोद लाल झा,खलासी चोकट राम,सुजीत कुमार,सिविल अफसर विजय कुमार पांडेय,सरफुद्दीन अंसारी पांडेय,नरेंद्र श्रीवास्तव,अनुपम आनंद,सिक्योरिटी सुपरवाइजर मो.रिजवान हुसैन,चंदन सिंह,गार्ड शशि भूषण तिवारी,रंजीत कुमार,गुड्डू पासवान,सैफ अहमद,ओमप्रकाश कुंवर शामिल रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply