Wed. Feb 5th, 2025
बेतिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बगहा पुलिस जिला संयोजक राजा श्रॉफ के नेतृत्व में नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष बंगाल सरकार के विरुद्ध आक्रोश मार्च निकाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। दीपक गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिन्दू महिलाओ के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बलात्कार की घटना से मानवता शर्मसार हुई है। तृणमूल कांग्रेस का पूरा नेतृत्व आरोपियों को बचाने में लगा हुआ है। यह सब 1946 में स्वतंत्रता पूर्व संयुक्त बंगाल के नोआखाली की हृदयविदारक घटना की याद ताज़ा करने की माफ़ीक है। पश्चिम बंगाल के सन्देश खाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ यौन शोषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह कर रहे हैं। अधिकांश पीड़ित महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनसुचित जाति वर्ग की हैं। राजा श्रॉफ ने कहा की पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोआखली के कांड के समय के कसाई मुख्यमंत्री सुहारवर्दी की भूमिका में हैं। बंगाल में मानवता शर्मसार है, सन्देशखाली में हिंदू महिलाओं की अस्मिता सुरक्षित नहीं है। उनको चिन्हित कर के भयपूर्वक अपहरण कर पार्टी कार्यालय में उनपर अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं। आदित्य कुमार, जैकी कुमार ने कहा कि एबीवीपी भारत गणराज्य की राष्ट्रपति से बंगाल में ममता बनर्जी के सरकार के नेतृत्व में चल रहे सत्ता प्रयोजित हिंसा एवं महिलाओं की सामूहिक अस्मिता के हनन पर अविलम्ब अंकुश लगाने की मांग करती हैं। मुना महतो, अमित यादव, सुदिष्ट गुप्ता, मोती कुमार, मोहित कुमार, रघुनंदन कुमार, लालबाबू, सुनील, देव कुमार, शिव गोविंद कुमार ने विचार व्यक्त किया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply