Wed. Feb 5th, 2025

महतारी वंदन योजना के लिए फाँर्म भरने के प्रक्रिया को दोबारा शुरु करने की मांग किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज साहू अशोक राव तादुलकर राजू गुप्ता व अन्य ने प्रशासन को पत्र लिखकर कहा हैं कि शासन द्वारा 5 से 20 फरवरी तक योजना के लिए फाॅर्म भरवाए गए। लेकिन अभी भी कई महिलाएं योजना का फाँर्म नही भर पाई हैं। प्रशासन से निवेदन हैं कि व योजना के लिए पुनः फाँर्म भरवाना शुरु करे।

Spread the love

Leave a Reply