जिले में संचालित आँनलाइन सटटा महादेव एप के आरोपियो पर दुर्ग पुलिस नें शिकंजा कसान शुरु कर दिया हैं ऐसे सारे आरोपियो की संपतियो को पुलिस खंगालेगी आरोप सिद्ध होने पर इन सभी की संपति सील की जाएगी। इसे लेकर पुलिस विभाग पहले से पूरी तैयारी करेगा। उन्होने कहा कि महादेव एप केसो की जांच त्वरित और निष्पक्षता से करने का आदेश दिया। साथ ही आरोपियो की संपति की जांच करने और दोष सिद्ध होने पर सीज करने का आदेश दिया ।