बीएसपी में मेंटनेंस के दौरान लगे आग में करीब 80 प्रतिशत झुलसे ठेका श्रमिक की दो साल बाद बीते मंगलवार को रात में मौत हो गई मौत के कारण स्पष्ट नही हो पाया हैं इसके लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दे कि भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 7 के एसपीजी में कैपिटल मरम्मत कार्य के दौरान अचानक आग भड़कने से मरम्मत कार्य कर रहे 4 ठेका मजदूर उसकी चपेट में आ गए। आग की लपेटों को देखकर 2 मजदूर भाग निकले लेकिन 2 मजदूर चपेट में आ गए। एक मजदूर आग में झुलसने मौत हो गई है। जबकि दूसरे मजदूर परमेश्वर सिक्का 80 प्रतिशत बर्न होने पर मेन मेडिकल पोस्ट सें सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था।