Wed. Feb 5th, 2025

बीएसपी में मेंटनेंस के दौरान लगे आग में करीब 80 प्रतिशत झुलसे ठेका श्रमिक की दो साल बाद बीते मंगलवार को रात में मौत हो गई मौत के कारण स्पष्ट नही हो पाया हैं इसके लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दे कि भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 7 के एसपीजी में कैपिटल मरम्मत कार्य के दौरान अचानक आग भड़कने से मरम्मत कार्य कर रहे 4 ठेका मजदूर उसकी चपेट में आ गए। आग की लपेटों को देखकर 2 मजदूर भाग निकले लेकिन 2 मजदूर चपेट में आ गए। एक मजदूर आग में झुलसने मौत हो गई है। जबकि दूसरे मजदूर परमेश्वर सिक्का 80 प्रतिशत बर्न होने पर मेन मेडिकल पोस्ट सें सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था।

Spread the love

Leave a Reply