बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया के हवाई अड्डा मैदान में 06 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपनी पूरी शक्ति लगा दिया है। भाजपाइयों ने एड़ी चोटी एक कर पीएम की सभा को सफल बनाने का संकेत दिया है। इसके लिए नौतन विधायक व पार्टी के पदाधिकारी लोगों दरवाजे तक पहुंचकर कार्यक्रम मे आने की निवेदन कर रहे है। पूर्व मंत्री सह नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने कठैया स्थित निवास से लगभग आधा दर्जन प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेतिया का कार्यक्रम अबकी बार ऐतिहासिक होगा। जहां से पीएम मोदी चम्पारण को करोड़ो की लागत से होने वाली योजनाओ का उद्घाटन व शिलान्यास करेगें। उन्होंने कार्यकर्ताओ से घर घर जाकर हर लोगों को पीएम की सभा मे पहुंचने का निमंत्रण देने की बात कही। लोगो को प्रचार रथ के माध्यम से पीएम की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूक करने की बात बताई। इस दौरान निरज कुमार उर्फ बब्लू,चन्द्रमा सिंह, अमित तिवारी, बाबूलाल प्रसाद अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post Views: 78