Sat. Sep 7th, 2024

जर्जर मार्ग का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, आगजनी व प्रदर्शन किया

प्रशासनिक उदासीनता के विरुद्ध घंटों सड़क  यातायात अवरुद्ध

बेतिया : विगत कई वर्षों से जर्जर सड़क मार्ग का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने शनिवार को झखरा चौंक पर छात्र नेता विजय यादव के नेतृत्व में आगजनी कर आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण नीरज कुमार, विशाल कुमार, आलोक कुमार, गोविंद कुमार, अनील कुमार, सलमान आलम, वीरु यादव, लाल महममद मियां, रमन कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार, राजेश यादव व सैकड़ों ने बताया कि विगत कई वर्षों से गहिरी से कठैया आने-जाने वालीं सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। उपर्युक्त सड़क पर यात्रा करना जान हथेली पर लेकर चलने जैसा रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण मरता क्या न करता, जान हथेली पर रखकर ग्रामीण आवागमन करने पर विवश रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि 2019 में नौतन विधायक नरायण प्रसाद ने जल्द ही सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया, अलबत्ता विधायक से मंत्री तक का सफर तय करने वाले नारायण प्रसाद ने सड़क निर्माण कार्य आज तक प्रारम्भ नहीं कराया। उन्होंने इस दिशा में न कोई पहल किया न ग्रामीणों की सुधि लिया। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ झुठा आश्वासन देकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम नारायण प्रसाद ने किया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक माह के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो दक्षिण तेल्हुआ, झखरा व गहरी के ग्रामीण अनशन के लिए बाध्य होंगे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply