दुर्ग नगर निगम का सामान्य सभा 7 मार्च को सबेरे करीब 11 बजे के आस पास निगम मोतीलाल वोर सभागार में होगे। इसे लेकर तैयारी शुरुकर दी गई है। सभी 60 वाडों के पार्षदों से तीन तीन प्रश्न आंमत्रित किए गए है। उन्हे 1 मार्च को दोपहर 2 बजे तक इस सवालो को सचिवालय में प्रस्तुत करना होगा। ताकि सामान्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान इन प्रश्नो को रखा जा सके। बता दे कि दुर्ग निगम एक सभा का यह अंतिम बजट है। इसके बाद दिसंबर महा में पुनः चुनाव होने है। इसे ध्यान रखकर बजट को तैयार किया गया है। करीब 400 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जायगा