Sun. Sep 8th, 2024

 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बेतिया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के  उद्देश्य से जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक सम्पन्न हुई। उपर्युक्त बैठक में दोनों दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा तैयारी से सम्बंधित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तथा बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी ससमय पूर्ण कर लें।  समाहरणालय परिसर अवस्थित सभी कार्यालयों/शाखाओं को सुव्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं की व्यापक भागीदारी तथा महिलाओं के नारी सशक्तीकरण को प्रमुखता से प्रदर्शित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की महिलाओं को सम्मानित करने की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई करें। बिहार दिवस के अवसर पर गांधीजी के संदेश को प्रदर्शित करने, गौरव गान की व्यवस्था करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया।

जिला पदाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर समाहर्ता राजीव कुमार को आयोजन का नोडल पदाधिकारी तथा बिहार दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा विपिन कुमार यादव को नोडल पदाधिकारी बनाया है। उन्होंने निर्देश दिया गया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। इस बैठक में उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम बेतिया शंभू कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, डीपीओ आइसीडीएस कविता रानी के साथ शिक्षा एवं जीविका के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply