Sun. Sep 8th, 2024

दुबौलिया पोलटेक्निक कॉलेज में साइन्स डे का आयोजन 

बबलू कुमार पटेल
बेतिया: मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के दुबौलिया स्थित बुधवार के दिन शुभवन्ति ग्रुप ऑफ इंसिटीट्यूसन में बुधवार को साइनस डे का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ हाईटेक पलोटेक्निक के प्रचार्य अमित कुमार शुभवन्ति इंस्टीट्यूटयूशन ऑफ प्रोफेसन एजुकेशन के प्रचार्य डा. अफरोज आलम एंवम मैनेमेंट के प्रचार्य रविभूषण कुमार ने संयुक रूप से दीप प्रज्वल्लित किया।फार्मेसी कॉलेज के प्रचार्य डा. अफरोज आलम ने अपने संबोधन में रमण प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी तथा ब्रेन ट्यूमर के पहचान एंवम उपचार में रमण प्रभाव की उपयोगिता को समझाया।हाई टेक पलोटेक्निक के प्रचार्य अमित कुमार ने सी बी रमण के जीवनी की ब्याख्या किया। पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रबंधन के प्रचार्य रवि भूषण कुमार ने आधुनिक टेक्नॉलजी पर चर्चा किया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय के व्यख्याता अभिमन्यु कुमार ने विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक पर परिचर्चा कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वाद विवाद (डिवेट), पोस्टर प्रदर्शन, रंगोली, क्विज व विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पंकज कुमार, हिदायतुल्लाह, अभिषेक आंनद, वीरेश कुमार राय, मिथलेस कुमार, नवनीत सत्यम, प्रीति कुमारी, आशुतोष कुमार गौरव,दीपक कुमार, सैफ अली, श्रेयाप्रिया, मनोज पाण्डेय, समदर्शी कुमार, पवन कुमार, बृजेश द्विवेदी, अशोक कुमार,शशिकांत शर्मा, प्रदीप राम, संजय पाण्डेय, नीलेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply