Sun. Sep 14th, 2025

छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक के तत्वावधान में रायपुर में महासम्मेलन संघ के प्रदेश संरक्षक प्रकाश ठाकुर नें बताया कि महासम्मेलन सांसद विजय बघेल के अध्यक्षता में आयोजित होना है। इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि स्कूल शिक्षा बृजमोहन अग्रवाल विशेष अतिथि खेल व युवा कल्याण मंत्री टेकराम वर्मा होंगे। इस अवसर प्रदेश सरक्षक प्रकाश ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष हरीश देवांगन महासचिव पीताम्बर पटेल जयंत वर्मा पोखन साहू भारीतय क्रिकेट संघ के अंपायर संतोष सोनी ओमप्रकाश साहू के साथ कार्यक्रम के रुप रेखा सम्बंधित विषय की जानकारी दी।

Spread the love

Leave a Reply