Wed. Feb 5th, 2025

दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी  द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारो का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 3 कार्यो के लिए लगभग 14 लाख 97 हजार 543 रुपए के प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। विधायक ललित चंद्राकर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत उतई द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उतई सरस्वती शिशु मंदिर के वास सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 9 लाख 97 हजार 543 रुपए गायत्री मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4 लाख रुपए व शासकीय कन्या हाई स्कूल में साइकिल स्टैंड निर्माण का कार्य के लिए 1 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति न्रदान की गई है।

Spread the love

Leave a Reply