भिलाई नगर निगम वितीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रावधान में नगगर के विकास के लिए शहर के जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध नागरिक सें महापौर नीरजपाल नें सुझाव आमंत्रित किया है। प्राप्त सुझाव के आधार पर निगम का समावेशी बजट तैयार किया जा सके महापौर ने कहा कि भिलाई के विकास में वें अपनी भागीदारी सुनिच्श्रित करने 28 फरवरी तक महापौर कार्यालय में सबेरे करीब 11 बजे तक लिखित रुप से अपना सुझाव जमा कर सकते है।