Fri. Oct 18th, 2024

सीरियल हत्याकांड के फरार आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई

फरार अपराधियों के गिरफ्तारी को पुलिस का विशेष अभियान

बेतिया/ बगहा : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत धनहा थाना के मुसहरी बैराटोला में सीरियल हत्या कांड में फरार चल रहे आरोपी गोपाल यादव के घर की पुलिस ने कुर्की जब्ती की है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि उक्त गांव निवासी लालजी यादव, लक्ष्मी यादव, पहवारी यादव तथा मु. लक्ष्मी देवी हत्या मामले में फरार चल रहे अभियुक्त गोपाल यादव की गिरफ्तारी के लिए धनहा पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रहा थी। लेकिन वह घर छोड़ फरार चल रहा है। जिसके बाद न्यायायल के आदेश पर उसके घर पहले इस्तेहार चस्पाया गया। उसके बाद भी आरोपी गोपाल न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ । जिसके बाद रविवार को उसके घर की कुर्की जब्ती की गई। गौरतलब हो कि बीते साल जून महिना में मुसहरी बैरा टोला निवासी लक्ष्मी देवी, पावरी यादव की रात में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। साथ ही 19 जून की शाम धनहा मुसहरी बैराटोला निवासी लालजी यादव गांव के समीप के बाजार गए थे। बाजार से घर लौट के ‌क्रम में घात लगाए अमला यादव ने उन पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। उनके द्वारा हल्ला करने पर आस-पास के लोग दौड़कर आए तो हत्यारा अमला यादव भाग कर पास के गन्ना के खेत में छिप गया था। जिसकी सूचना मिलने पर धनहा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची । ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ा गया । उसके पास से हत्या करने वाला चाकू भी बरामद किया गया था। गिरफ्तार अमला यादव ने स्वीकार किया था कि इसके पहले उसके द्वारा गांव के तीन अन्य लोगों को चाकू मार हत्या की गई है।जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। लालजी यादव हत्या मामले में मृतक के पुत्र रामनाथ यादव के द्वारा धनहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए डेढ़ दर्जन लोगों को नामजद किया गया था। जबकि पुलिस जांच में पाया गया था कि अमला यादव के साथ हीरा यादव, कमल यादव, सकलेदव यादव तथा गोपाल यादव ही इस हत्या कांड में शामिल थे। जिसके बाद अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं गोपाल यादव अभी भी फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं होने की स्थिति में उसके घर की कुर्की जब्ती की गई।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply