Sun. Sep 14th, 2025

बिस्कुट फल चाकलेट सहित अन्य स्नेक्स के पैकेट जब बच्चो को दिए गए तो उनके चेहरो खिल उठे और मीठे मुस्कान देकर मन ही मन खुश हुआ। और नन्हे नन्हे हाथो में खाने के आयटम देकर दानदाताओं का मन प्रफुल्लित हो उठा। ऐसे ही जरुरतमंद आश्रम के गरीब बच्चो की सेवा दिशा गु्रप हुडको के सदस्यो द्वारा महाराजा चौक  आदर्श नगर दुर्ग स्थित भारती मातृ छाया में किया गया। इस दौरान वहां के गरीब व अनाथ बच्चो को अपनेपन का एहसास दिलाया एवं नन्हे बच्चो को बिस्किट फल डाइपर एवं आहार लैक्टोजेन पावडर दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply