Mon. Nov 3rd, 2025

अवैध शराब का गाडी से एक स्थान से दूसरे स्थान  करने वाले दो युवको को पुलिस ने पकड़ा  है। आरोपियो के खिलाफ पुलिस नें नशीली शराब या निर्माण या बिक्री एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। एएसपी अभिषेक झा नें बताया कि  एक अनजान व्यक्ति जो जानकारी  की सूचना पर खुर्सीडीह पारधी मोहल्ला नगपुरा निवासी शिवपवार पारधी और गोपी सिसोदिया उर्फ गोपी पारधी को शराब बेचते पकड़ा गया आरोपियो के पास सें पुलिस नें लगभग 70से 80 पौवा देशी दारू   जप्त किया है। जिसका मूल्य 9800 रुपए का है।

 

Spread the love

Leave a Reply