दुर्ग| नेहरू नगर से अंजोरा के बीच NH-53 बाई पास पर सुरक्षा और बेहतर होंगे । सड़क को दोनों तरफ से लगभग 15 कि मी भाग में सामान्यतः धातु चमकीले लगाए जाएंगे। एनएचएआई से इसकी स्वीकृति मिल गई है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं यातायात विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग बाइपास में संभावित दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसका प्रस्ताव तैयार कर एनएचएआई को भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अनुसार प्रोजेक्ट हाईवे के अंतर्गत मेटल बीम क्रैश बैरियर स्थापित किया जाएगा। इससे वाहन चालकों को सुरक्षा मिलेगी।