Mon. Sep 15th, 2025
एक उचक्का को खदेड़ कर लोगों ने दबोच, पुलिस को सौंपा
दूसरा उचक्का शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होगा: थानाध्यक्ष 
नरकटियागंज। बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित नरकटियागंज बाजार से घर जा रहे एक युवक से दो उचक्कों ने रुपए व मोबाइल छीन लिया लेने की घटना हुई। घटना रविवार की रात लगभग 8:30 बजे की बताई गई है। घटना के बाद भाग रहे उचक्को को युवक ने लोगों के सहयोग से दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। दनोचा गया युवक ब्लॉक रोड चिकपट्टी निवासी फैजान कुरैशी बताया गया है। उपर्युक्त घटना में पीड़ित युवक धुमनगर गांव निवासी राहुल चौधरी ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौपा है। जिसमें उसने बताया है कि वह नरकटियागंज बाजार से घर जाने के क्रम में प्रकाशनगर मुहल्ला से होकर घर जाते समय रेलवे लाइन के पास दो उचक्कों ने चाकू के बल पर उसे रोक लिया। तत्पश्चात पॉकेट से तीन हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया। हल्ला पर उचक्कों ने चाकू से हमला किया और भाग खड़े हुए। लोगों ने भागते हुए एक उचक्के को खदेड़कर पकड़ लिया। उसके बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उचक्का ने रुपए छीनने की बात स्वीकार किया है। उसने दूसरे साथी का नाम भी बताया है, थानाध्यक्ष ने दूसरे उचक्के के उसके नाम को गोपनीय रखते हुए, उसे शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्जकर गिरफ्तार उचक्के को न्यायालय सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply