Sat. Sep 7th, 2024

सी गोयल की रिपोर्ट

पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड के रखही पंचायत अंतर्गत सिसई गांव में विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पहलवानों ने अपनी शक्ति और कला का प्रर्दशन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में किया गया। उपर्युक्त दंगल प्रतियोगिता में पड़ोसी देश नेपाल, विभिन्न प्रदेश के दर्जनाधिक पहलवानों ने प्रतिभा का प्रदर्शित किया। पहलवानों ने खम ठोंका और उनके शानदार प्रदर्शन पर बार-बार तालियां बजती रहीं। मुख्य अतिथि पूर्व डीएसपी विनोद यादव, दशरथ पहलवान, प्रमुख पुत्र चंदन कुमार, पूर्व मुखिया अरुण यादव, अफसर इमाम, मुखिया पति संतोष पाल ने फीता काट कर दंगल का  शुभारम्भ किया।सेनि डीएसपी विनोद यादव और दशरथ पहलवान ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कुश्ती की शुरुआत दशरथ पहलवान बिहार केसरी और सतम मेंराठी मेरठ के पहलवान बीच भिड़ंत से हुई। दोनों के बीच बराबर का मुकाबला रहा। चम्पारण के सतन पहलवान और दिल्ली के राहुल पहलवान के बीच खूब टक्कर हुई, जिसे देखकर लोग खूब उत्साहित रहे, यह मुकाबला भी अनिर्णीत रहा। दोनो पहलवान एक दूसरे पर भारी पड़ते दिखे अलबत्ता मुकाबला बराबर रहा। स दंगल में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दंगल को सफल बनाने में अजय कुमार, संतोष राज, दिनेश प्रसाद पैक्स अध्यक्ष, त्रिभुवन कुंवर, एजाजुल हसन पूर्व सरपंच, मदन तिवारी समाजिक कार्यकर्ता, संजय तिवारी, अभिरंजन प्रसाद के साथ अन्य उपस्थित रहें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply